Reshma Patel statement on BJP MLA Thawani Balram Khubchand<br /><br />अहमदाबाद। भाजपा विधायक द्वारा एक महिला से की गई बदसलूकी पर एनसीपी लीडर रेश्मा पटेल ने करारा हमला बोला है। रेश्मा पटेल ने कहा है कि वे सत्ता के नशे में चूर विधायक बलराम थवाणी को नारी शक्ति का परिचय कराएंगी। बलराम थवाणी ने सरेआम नारी जाति का अपमान किया है, ऐसे व्यक्ति को विधायक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से कहना चाहती हूं कि अगर सही मायनों में आप महिला सशक्तिकरण के हिमायती हैं, तो अपनी पार्टी के इस विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित महिला को न्याय दिलाएं।<br />रेश्मा ने आगे कहा कि यह घटना सिर्फ एक महिला को बेरहमी से पीटने की नहीं है, बल्कि ऐसा करके नारी शक्ति का अपमान किया गया है। मामूली बात को लेकर विधायक ने उसे सरेआम पीटा। सत्ता के नशे में चूर उस विधायक महाशय को पाठ पढ़ाना होगा। मैं पीड़ित महिला को अपना पूरा समर्थन दूंगी।