Surprise Me!

वीरान होते जंगलों से सड़क पर आ रहे हाथी

2019-06-03 274 Dailymotion

<p>रांची. लापुंग, सोनाहातू, राहे, तमाड़, कर्रा थाना क्षेत्र के जंगलवर्ती गांवों के ग्रामीण जंगली हाथियों के खौफ और दहशत के साए में जीने को विवश हैं। शनिवार को हाथी ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीणों की माने तो लोगों की जिंदगी और उनकी सुरक्षा बिल्कुल भगवान भरोसे है। कब किधर से जंगली हाथी आ जाए और सामने वाले को कुचल डाले, इसी डर के साए में लोग जीने को मजबूर हैं। इधर, लापुंग में जंगली हाथी के वास्तविक घर जंगल में पेड़ों की कटाई से वनों का घनत्व विरल हो गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon