Surprise Me!

टूटी पटरी से गुजर गया इंजन और तीन डिब्बे

2019-06-03 1,612 Dailymotion

<p>बिलासपुर. बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिलासपुर-पेंड्रा मेमो ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे टूटी हुई पटरी के ऊपर से गुजर गए। ड्राइवर की सजगता के चलते सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। </p> <br /> <br /><p><br /> <br />बिलासपुर से पेंड्रा जा रही ईएमयू लोकल गाड़ी नंबर 68740 सारबहरा रेलवे स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी तो ड्राइवर को रेल की पटरी टूटी हुई दिखाई दी। ड्राइवर ने तुरंत इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे तो टूटी हुई पटरी से गुजर गए, लेकिन बाकी डिब्बे पीछे रह गए। ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होते-हाते बच गई। ट्रेन में करीब 700 लोग सवार थे। घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची टीम पटरी को ठीक करने की कोशिश में लगी है। ट्रेन रास्ते में ही खड़ी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon