jodhpur/queen-harish-biography-family-and-dance-journey<br /><br />जोधपुर। राजस्थान ने वो मशहूर डांसर खो दिया, जो लड़की बनकर डांस करता था और दुनियाभर में नाम कमाया था। जापान-कोरिया समेत करीब 40 देश इस डांसर की दीवाने थे। बॉलीवुड को भी इसका डांस काफी रास आता था।<br /><br />हरीश समेत चार की मौत हम बात कर रहे हैं लोक कलाकार हरीश कुमार उर्फ क्वीन हरीश की ( Queen Harish Biography in Hindi) । खास बात यह है कि हरीश कुमार लड़का होने के बावजूद हमेशा लड़की के रूप में नृत्य करता था। अपनी इसी कला के दम पर हरीश फेमस हुआ, मगर 2 जून की सुबह राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना इलाके में कार के खड़े ट्रक से टकराने पर हरीश समेत चार लोगों की मौत हो गई।<br /><br />