Surprise Me!

प्रेमी के साथ भाग रही बेटी को स्टेशन पर पापा ने देख लिया, वहीं दोनों ने उठा लिया जानलेवा कदम

2019-06-04 6,487 Dailymotion

couple takes poison after lover beaten by father of girl<br /><br />मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। आनन फानन दोनों को फौरन जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जिले के ही किसी गांव का प्रेमी युगल ट्रेन से कहीं भागने की फिराक में था। मगर मामले की जानकारी होने के बाद परिजन भी पीछे लग गए और स्‍टेशन पर ही पकड़ लिया। <br /><br />जानकारी के अनुसार, रानीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्रेमिका सरायेल्ख्न्सी थाना क्षेत्र के ठकुरमनपुर गांव की रहने वाली है।<br />

Buy Now on CodeCanyon