Surprise Me!

खरगोन में बकरी के बच्चों की मां बनी गाय, देखें कैसे पिला रही दूध

2019-06-04 320 Dailymotion

खरगोन जिले में कसरावद तहसील के चन्दनपुरी गांव में गाय और बकरी के बच्चों में एक अनोखा प्रेम देखा जा रहा है. यहां एक गाय को बकरी के बच्चों से इतना लगाव हो गया है कि गाय बकरी के दोनों बच्चों को अपना दूध भी पिलाती है. गाय और बकरी के बच्चों के इस अनोखे रिश्ते को देखने के लिए रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. गाय को गौ माता कहा गया है और गौ माता की मममा की हजारों कहानियां हैं.

Buy Now on CodeCanyon