azam khan comments on sp bsp alliance break up<br /><br /><br />मायावती के ऐलान, सपा-बसपा गठबंधन टूटने पर क्या बोले आजम खान?<br />रामपुर। सपा बसपा गठबंधन टूटने पर दोनों पार्टियों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर आजम खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह राजनीतिक पार्टियां तय करेंगी आपसे मशवरा नहीं करेंगे। वहीं, उपचुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ने पर आजम खान ने कहा, कोई बात नहीं, देखा जाएगा, अभी जरूरी नहीं है कि जो आप सुन रहे हैं वही सच हो। <br />