Surprise Me!

कमल चंद्रा ने लगाया स्क्रिप्ट चोरी का आरोप

2019-06-05 544 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. इन दिनों कानपुर में शूट हो रही ‘बाला’ कहानी चोरी मामले में आयुष्‍मान खुराना और फिल्‍म के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ‘विग’ के मेकर कमल चंद्रा ने चीटिंग और क्रिमिनल ब्रीच की कंप्‍लेन फाइल की है। पुलिस का कहना है कि आरोप साबित हुए तो आरोपियों को फ्रॉड और सेक्‍शन 420 के तहत सजा हो सकती है। इस मामले में पिछले कई महीनों से मामला मुंबई हाई कोर्ट में चल रहा है। कमल चंद्रा की ओर से कोर्ट में दरख्‍वास्‍त की गई कि ‘बाला’ की शूट पर अविलंब रोक लगाई जाए। उस पर कोर्ट ने सुनवाई अगली तारीख पर करने के निर्देश दिए। जो 10 जून को होगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon