इलेक्ट्रिकदुनिया में अपने अवसर तलाशती इंडस्ट्री हर उस जगह पर स्कोप देख रही है जहां पर वो ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर सके।इसे ध्यान में रखते हुए गो जीरो मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में गो जीरो वन को लॉन्च किया। <br />-कीमत है 32 हजार 999 रुपये <br />-इसका फ्रेम स्टील का है जिस पर मैट फिनिश दिया गया है <br />-250 वॉट का मोटर लगा है <br />-लिथियम ऑयन बैट्री का किया गया है प्रयोग <br />-चार्जिंग मे लगता है तीन घंटे का वक्त <br />-एक चार्ज पर चलती है 25 किलोमीटर <br /> <br /> <br /> <br />देखें गो जीरो वन का रिव्यू और समझें व्यावहारिक जीवन में कितनी सार्थक है ये इलेक्ट्रिक साइकल।