Surprise Me!

2020 में ताजमहल से भी ऊंचा हो जाएगा दिल्ली के गाजीपुर में कचरे का ढेर!

2019-06-06 65 Dailymotion

देश की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ा कचरे का ढेर अगले साल तक ताजमहल से भी ज्यादा ऊंचा हो जाएगा. शहर के पूर्वी इलाके गाजीपुर में इस कचरा भराव क्षेत्र में पक्षी, बाज, गाय, कुत्ते, चूहे जानवर खाने के लिए मंडराते रहते हैं. गाजीपुर का यह कूड़ाघर फुटबॉल के 40 मैदानों से भी बड़ा है और हर साल करीब 10 मीटर तक ऊपर उठ जाता है. अगर यह इसी गति से बढ़ता रहा तो 2020 में यह करीब 73 मीटर ऊंचा हो जाएगा. यह ऊंचाई आगरा के ताजमहल से भी ज्यादा होगी. <br /> <br />पूर्वी दिल्ली के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरुण कुमार के अनुसार, यह लैंडफिल अभी 65 मीटर (213 फीट) की ऊंचाई तक पहुंच चुका है. अगर मौजूदा बढ़त दर को देखें तो 2020 में यह ताजमहल की 73 मीटर की ऊंचाई से ज्यादा ऊंचा हो जाएगा.

Buy Now on CodeCanyon