Surprise Me!

विधायक जी बोले बिजली जाए तो अधिकारियों की लाइट काट दो...

2019-06-06 274 Dailymotion

प्रदेश में जिस तरह से बिजली आंख मिचौली खेल रही है उससे इस गर्मी में सूबे का राजनेतिक पारा और बढ़ गया है. चारों तरफ बवाल इतना हुआ की सरकार को बैठक बुलानी पड़ी. लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे. ग्वालयिर में जब कांग्रेस के विधायक क्षेत्र में पहुंचे तो परेशान लोगों ने टॉर्च की रोशनी में अंधेर की दास्तां सुनाई. जिसके बाद विधायक प्रवीण पाठक ने फौरन एक के बाद एक बिजली अधिकारी को फोन लगाया. घंटी बजती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद विधायक जी भड़क गए और गांव वालों से बोले बिजली जाए तो अधिकारियों की लाइट काट दो. अब सवाल ये की जो मध्यप्रदेश कभी बिजली को लेकर सरप्लस स्टेट था जहां बिजली कभी कभार ही कटा करती थी ऐसा क्या हो गया की सरकार बदलते ही इस भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती होने लगी.

Buy Now on CodeCanyon