Surprise Me!

काशी में है अनोखा बैंक, लोग जमा करते हैं राम नाम की करेंसी

2019-06-06 1,414 Dailymotion

Ram name bank in Varanasi<br />वाराणसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'जय श्री राम' के नारे लगाने वालों को सलाखों के पीछे भेजने की बात कही लेकिन काशी में इस नाम का खास महत्व है। वाराणसी में राम के नाम से बकायदा बैंक भी चलता है। यही नहीं इस बैंक में बकायदा आम बैंकों की तरह ट्रांजेक्शन भी चलता है लेकिन पैसों का नहीं बल्कि 'श्री राम' के नाम की करेन्सी जमा की जाती है। <br /><br />करीब 92 बर्षो पुराने इस बैंक की स्थापना 1926 में की गई थी जिसमें कि इस्लामिक देशों को लोगों सहित विश्व में लाखों सदस्य हैं जबकि फॉलोअरों की संख्या 20 लाख के पार है। इस अनोखे बैंक में जहं अब तक सभी भक्तों की राम-नाम लिखी करेन्सी आज भी सुरक्षित रखी गयी है, वहीं बैंक के मैनेजर सुमित की मानें तो 92 वर्षों में इस बैंक के सभी भक्तों की इच्छा राम लला ने पूरी की है।

Buy Now on CodeCanyon