Surprise Me!

मेहमान बनकर सूट-बूट में आए चोर ने फिल्मी स्टाइल में चुरा लिए नोटों और जेवर से भरा बैग

2019-06-06 2 Dailymotion

watch, theives took a bag filled with cash and jewellery<br />बरेली। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बरेली का है जहां नामकरण की पार्टी में चोर ने पैसों और ज्वेलरी से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना शादी हॉल में लगे कैमरे में कैद हो गई जिसमें एक नाबालिग चोर बड़ी ही सफाई से पैसों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। वहीं पुलिस ने चार दिन बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon