Surprise Me!

धर्म जाति चुनावी मुद्दा बन गया : दीया मिर्जा

2019-06-07 346 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. वेबसीरीज काफिर के बारे में दीया मिर्जा ने दैनिक भास्कर से विचार साझा किए। यह जेल में बंद एक महिला और उसकी बेटी की कहानी है। मोहित रैना और दीया मिर्जा स्टारर काफिर की स्ट्रीमिंग 15 जून से होगी। इसमें दीया पाकिस्तानी कैदी के रूप में नजर आएंगी। कैरेक्टर के बारे में दीया बोलीं - लोग पूछते हैं कि आपने पाकिस्तानी का किरदार क्यों चुना। ये सवाल पूछने लायक ही नहीं है। मैंने अपने बचपन से देखा है कि भाषणों में नेता वोट पाने के लिए धर्म और जाति का यूज करते हैं। जैसा अंग्रेजों ने डिवाइड और रूल का फॉर्मूला अपनाया था, वह अब फिर से दिखाई दे रहा है। दीया ने कहा- मेरी निजी राय है कि चुनावों का मुद्दा धर्म और जाति तक सिमटकर रह गया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon