Surprise Me!

टाइलों के शोरूम से 45 हजार रुपए चोरी

2019-06-07 306 Dailymotion

<p>नवांशहर/बलाचौर (तेज प्रकाश). कस्बा बलाचौर के नवांशहर चौक पर स्थित पंजाब टाइल शोरूम में लगभग 45 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। शोरूम के मालिक बलदेव सिंह बेदी के मुताबिक काले कपड़े पहने और मुंह ढके एक नौजवान ने आकर टाइलें और अन्य सामान दिखाने की मांग की। काफी समय बात करता रहा। इस दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक भी पिलाया, लेकिन जब वह बेसमेंट में गया तो पीछे बड़ी सफाई के साथ अनजान व्यक्ति ने उसके गल्ले में से लगभग 45000 निकाल लिए और वापस आने के बाद कुछ देर बात करके चलता बना। फिर शोरूम से बाहर जाते वक्त नजर पड़ी तो गल्ला साफ था। उसने बलाचौर सिटी में सूचना दे दी और थाना प्रभारी राजेश ठाकुर अपनी टीम के साथ पहुंच गए। वारदात की सारी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon