sadhvi pragya statement on aligarh child case<br /><br /><br />अलीगढ़ केस पर भड़की साध्वी प्राची, बोलीं- इन दरिंदों को सड़क पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दो<br />बागपत। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या पर शनिवार को बागपत में गुस्सा फूटा। साध्वी प्राची ने कहा, अलीगढ़ कांड के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्हें पेट्रोल डालकर सड़कों पर जिंदा जलाया जाए। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि बदमाशों का नहीं बल्कि बलात्कारियों का एनकाउंटर किया जाए।<br /><br />