Surprise Me!

VIDEO: स्पा में पहुंचकर बोला- मेरी हसीना कहां है? फिर दोस्त के साथ मिलकर काटा हंगामा

2019-06-08 14 Dailymotion

Watch video: Rajkot Young man fight with spa manager for girlfriend<br /><br />राजकोट। गुजरात में राजकोट के वैशाली नगर के रहने वाले एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड नहीं मिल रही थी। वह उसे तलाशते हुए नानामौवा स्थित डिवाइन स्पा पहुंचा। जहां स्पा मालिक से पूछा कि हसीना कहां है? स्पा मालिक कुछ जवाब नहीं दे पाया तो शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वहीं हंगामा करना शुरू कर दिया। वह स्पा मालिक को पीटने लगा। शोर—शराबा सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी बीच मारपीट कर रहा शख्स वहां से फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वैशाली नगर में रहने वाला समीर यासीन उर्फ बाबा पठान नामक शख्स अपने दोस्त मनीष के साथ किस तरह हंंगामा कर रहा है। <br />

Buy Now on CodeCanyon