Surprise Me!

अलीगढ़ केस पर भड़की साध्वी प्राची, बोलीं- इन दरिंदों को सड़क पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दो

2019-06-10 6 Dailymotion

bagpat/sadhvi-prachi-statement-on-aligarh-child-case<br /><br />बागपत। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या पर शनिवार को बागपत में गुस्सा फूटा। साध्वी प्राची ने कहा, अलीगढ़ कांड के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्हें पेट्रोल डालकर सड़कों पर जिंदा जलाया जाए। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि बदमाशों का नहीं बल्कि बलात्कारियों का एनकाउंटर किया जाए।<br /><br />बता दें कि टप्पल इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण ढाई साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था। बच्ची के पिता की शिकायत पर जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि फास्ट ट्रैक बेसिस पर जांच करने के लिए दल में फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एक्सपर्ट्स की एक टीम भी होगी। आनंद कुमार ने बताया कि आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon