Nine Member of a Family Cremated in Bhilwara who Killed in Leh Accident<br /><br />जम्मू कश्मीर के लेह में सड़क हादसे में मारे गए राजस्थान के 9 लोगों के शव मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचे। लेह से विशेष विमान के जरिए शव दिल्ली लाए गए और फिर यहां से ट्रक से शवों को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पालड़ी व लांबिया गांव पहुंचाया गया है। सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे। बागरिया समाज के विधि विधान में अनुरूप इनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। <br /><br /><br />टूट चुकी थी अंतिम दर्शनों की उम्मीद<br /><br />जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में शनिवार को ट्रक के खाई में गिरने से भीलवाड़ा के पप्पू (40), उसकी पत्नी प्रेमदेवी (35), पुत्र एक माह के रामस्वरूप, घनश्याम (12) व नंदा (8) तथा पुत्री आशा (5) व पायल (3) तथा पप्पू की बहन नंदूदेवी (25) व नंदू के पुत्र तुलसीराम (2) की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने एवं लेह का रास्ता कठिन होने से शवों के भीलवाड़ा लाने और मृतकों के अंतिम दर्शन की उम्मीद परिजनों की टूट चुकी थी।<br />