Surprise Me!

तिलक समारोह में अचानक चल गई गोली, स्कूल टीचर की वहीं हो गई मौत

2019-06-11 525 Dailymotion

school teacher shot dead in a ceremony<br /><br />हरदोई। यूपी के हरदोई में एक शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। लोनार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम असलापुर में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।<br /><br />असलापुर गांव में कल्लू उर्फ मझिले के पुत्र अवनीश का तिलक समारोह था। तिलक में शामिल होने ग्राम बूटामऊ निवासी और बरवन के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक सुरेश वर्मा उर्फ श्यामू (55) भी गए थे। समारोह में अचानक गोली चली और सुरेश को जा लगी। जिसके बाद हड़कंप मच गया और अफरातफरी के बीच भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon