Surprise Me!

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में आग से तप रहा ये संयासी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

2019-06-11 264 Dailymotion

दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में शुमार राजस्थान में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. चूरू में चार दिन पारा 50 डिग्री से ज्यादा दर्ज हो चुका है लेकिन इस भीषण गर्मी में भी एक संयासी आग के बीच तप रहा है. हम बात कर रहे हैं झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में आग में जलते उपलाें (गोबर के कंडे) के बीच तप करते संयासी की. मंड्रेला बाइपास पर स्थित बाबा चौरंगीनाथ आश्रम में इस तप करते संयासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आग के बीच तप करने वाले संयासी का नाम संत रामहजारी है.

Buy Now on CodeCanyon