Surprise Me!

28 छात्रों से भरे कोटा के हॉस्टल में लगी आग, सूरत जैसा हादसा होते-होते बचा

2019-06-11 127 Dailymotion

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में सोमवार की रात सूरत अग्निकांड जैसा बड़ा हादसा होते- होते बच गया. रात करीब 10 बजे शहर के पॉश इलाके तलवंडी-बी सेक्टर में घनी आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से बने चार मंजिले हॉस्टल में भीषण आग लगी. आग से हॉस्टल का ग्राउंड फ्लोर वाला हिस्सा पूरी तरह से जल गया और पूरे हॉस्टल में धुंआ भर गया. घनी आबादी व संकरे रास्ते वाले इलाके में आग लगने से पूरे तलवंडी क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही.

Buy Now on CodeCanyon