Surprise Me!

झालावाड़ में पकड़ा गया इतना विस्फोटक कि दहल जाता इलाका

2019-06-11 145 Dailymotion

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के गुवाडी चौराहे पर एक मकान से पुलिस ने अवैध विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया है. पुलिस ने 200 जिलेटिन की छड़ों व 200 डेटोनेटर को अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही इस मामले में भीलवाड़ा जिले के युवक को गिरफ्तार किया है. इतने विस्फोटक से इलाके में तबाही मच जाती. मनोहरथाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी धनफूल मीणा को इलाके के गुवाडी चौराहे के पास एक किराए के मकान में रह रहे भीलवाड़ा जिले के निवासी बालकृष्ण शर्मा के पास अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मकान पर छापा मारकर वहां असुरक्षित तरीके से रखे अवैध विस्फोटक 200 जिलेटिन की छड़ों और 200 डेटोनेटर जब्त किया. पुलिस सारे मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

Buy Now on CodeCanyon