राजस्थान में बजरी माफिया की गुंडागदी चरम पर है. आए दिन फायरिंग, पुलिस पर हमले जैसी घटनाओं के बीच बुधवार को एक बुजुर्ग को ट्रक से कुचलने का वीडियो सामने आया है. जयपुर के करधनी (कनकपुरा) इलाके की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस फुटेज में बजरी माफिया की करतूत साफ नजर आ रही है. बजरी के ट्रक को एक बुजुर्ग पर चढ़ाते हुए उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार यह घटना कनकपुरा के पास गंगाविहार कॉलोनी की बताई जा रही है. इस वारदात के बाद चालक ट्रक को छोड़कर हुआ फरार हो गया. (इस वीडियो में हत्या या दुर्घटना की पुष्टि न्यूज18 नहीं करता है.)