Surprise Me!

OMG! जयपुर में दंपती ने खुद को कार से बांधकर ताला लगाया

2019-06-12 938 Dailymotion

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को ठगी का शिकार एक दंपती का हाई वॉल्टेज ड्राम सामने आया है. यहां एक चिटफंड कंपनी से जुड़े ठगी के आरोपी से अपने पैसे वापस लेने के लिए दंपती ने उसकी कार से खुद का बांधकर ताला लगा लिया. यह घटना जयपुर के चित्रकूट थाने के पीछे प्रताप स्टेडियम की है. काफी देर चले इस ड्रामा की खबर जब पुलिस को लगी तो वहां पहुंची टीम ने कार मालिक का पता लगाया. कार जनकपुरी पांन्च्यावाला निवासी सत्येन्द्र सिंह की निकली. पूछताछ में सामने आया कि आरएमसीएल कम्पनी के चिटफंडी ने धन दोगुना करने के नाम पर आठ लाख रुपए लिए थे. पीड़ित ने अपनी दुकान गिरवी रखकर रुपए दिए थे और उनमें से दो लाख रुपए उसे वापस भी मिल गए लेकिन शेष छह लाख नहीं लौटाए गए. पैसे लौटाने के नाम पर वह दंपती को झांसा देता रहा लेकिन बुधवार को जब उसकी कार देखी तो दंपनी ने पैसा वसूली के लिए यह कदम उठाया. पति-पत्नी के साथ उनका एक बच्चा भी इस वीडियो में उनके साथ नजर आ रहा है.

Buy Now on CodeCanyon