Surprise Me!

राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के हर्बल गार्डन में लगी भीषण आग

2019-06-12 458 Dailymotion

<p>रायपुर. राजधानी स्थित साइंस कॉलेज के पीछे राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के हर्बल गार्डन में बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई। हवा के चलते तेजी से फैली आग ने करीब 10 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>जानकारी के मुताबिक, रविशंकर शुक्ल यूनवर्सिटी कैंपस में साइंस कॉलेज के बगल में ही आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित है। इसी कॉलेज के पीछे जंगलों में हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। दोपहर करीब 2 बजे गार्डन से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठाई देने लगीं। इस पर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। </p>

Buy Now on CodeCanyon