Surprise Me!

पुष्कर में प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ खाया जहर, हालत गंभीर

2019-06-13 141 Dailymotion

अजमेर के पुष्कर थाना इलाके में बुधवार को प्रेमी- प्रेमिका ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. दोनों को गंभीर अवस्था में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक गोवलिया गांव की रहने वाली संजू और गनाहेड़ा गांव का रहने वाला पुखराज दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन किन्ही कारणों से दोनों ने एक सरकारी स्कूल में जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन दोनों को लेकर पुष्कर पहुंचे जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुष्कर पुलिस भी अस्पताल पहुंची जहां परिजनों से बातचीत कर जांच की जा रही है.

Buy Now on CodeCanyon