Surprise Me!

उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क हादसे में 15 यात्री घायल, 5 की स्थिति गंभीर

2019-06-13 439 Dailymotion

उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में 15 यात्री घायल हो गए. चित्तौड़गढ़ डीपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्डे में उतर गई. बताया जा रहा है कि एनएच- 8 पर चल रहे सिक्स लेन के काम की वजह से बस चालक ने अपना नियत्रंण खो दिया और बस खड्डे में उतर गई. हादसे में बस में सवार 15 यात्रियों को चोट लगी है. वहीं पांच यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर खेरवाडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को हॉस्पीटल पहुंचाया गया. हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में हाईवे से गुजर रहे लोगों की भी घटनास्थल पर जमा हो गए.

Buy Now on CodeCanyon