Surprise Me!

VIDEO: हाथ में लाठी ले दफ्तर आ गई भाजपा कॉर्पोरेटर, रौद्र रूप देख कुर्सी छोड़ गए अधिकारी

2019-06-17 201 Dailymotion

watch video: BJP corporator rachna nandaniya demolition at municipal office<br /><br />जामनगर। गुजरात के जामनगर में एक महिला कॉर्पोरेटर द्वारा एस्टेट ऑफिसर के दफ्तर में जोरदार हंगामा किया गया। महिला ने हाथ में डंडा लेकर वहां बैठे अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया। डंडे मार-मारकर महिला ने उनकी फाइलें फाड़-मरोड़ डालीं। पुस्तक और दस्तावेजों को नीचे गिराने के बाद वह महिला कमिश्नर के ऑफिस में भी पहुंच गई। जहां उसने कहा कि यदि उक्त अफसर पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन शुरू कर दूंगी।<br />महिला कॉर्पोरेटर द्वारा की गई इस हरकत के वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं कॉर्पोरेटर रचना नंदाणीया हाथ में डंडा लेकर कैसे हंगामा कर रही हैं। वह सबके सामने ही दफ्तर के अंदर डंडा चलाने लगीं। <br />

Buy Now on CodeCanyon