Surprise Me!

VIDEO: नशे में टल्ली महिला बीच सड़क पर लेट गई, देर तक करती रही हंगामा

2019-06-17 5 Dailymotion

Drunk woman drama on the road<br /><br />आगरा। यूपी के आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र में अंबेडकर पुल पर नशे में टल्ली में एक महिला ने खूब हंगामा काटा। महिला बीच सड़क पर लेट गई और उसको वहां से हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस को जब सूचना मिली कि अंबेडकर पुल पर एक महिला बीच सड़क पर लेटी है तो वहां कॉन्स्टेबल पहुंचे। <br /><br />महिला बीच सड़क पर लेटी थी और अगल-बगल से गाड़ियां गुजर रही थीं। करीब आधे घंटे तक महिला का यह ड्रामा चलता रहा। सिपाहियों ने बड़ी मुश्किल से खींचकर उसे पुल के किनारे किया और उसे ऑटो में बैठाकर उसके घर भेजा। इस मामले के संभालने के लिए कोई महिला पुलिस सिपाहियों के साथ नहीं थी। नशे में टल्ली इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Buy Now on CodeCanyon