samosa shopkeeper poured hot oil on man for one rupee<br /><br />मथुरा। यूपी के मथुरा एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक रुपए के पीछे एक दुकान पर ऐसा बवाल हुआ कि उसका अंजाम बहुत बुरा हुआ। दरअसल थाना क्षेत्र के कस्वा अंतर्गत मांट रोड स्थित एक समोसे की दुकान पर बबाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि दुकान पर दर्जनों लोगों ने तोड़फोड़ कर डाली।<br /><br />जानकारी के मुताबिक यह बवाल समौसे के एक रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ। गांव चोकड़ा निवासी हेमराज मांट रोड़ स्थित समौसे की दुकान से समोसा लेने आया। दुकानदार ने ग्राहक से 6 रुपये मांगे जबकि हेमराज ने 5 रुपये दिए और यह कहा 1 रुपये बाद में ले लेना। <br /><br />