Surprise Me!

Cyclone Vayu effects: गुजरात में तेज बारिश, 50 फीट ऊंचाई से पानी में कूदे बच्चे, वीडियो

2019-06-18 2,314 Dailymotion

Cyclone Vayu News: heavy rain in gujarat, video goes to viral<br /><br /><br />कच्छ। ओमान की तरफ जाने से पहले ही धुरी बदलकर कच्छ की तरफ लौटे चक्रवात 'वायु' से गुजराती फिर दहशत में हैं। देर रात से कच्छ समेत पूरे सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिसके चलते मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने पूरे सौराष्ट्र में एलर्ट घोषित किया है और लोगों को समंदर, नदी व नालों से दूर रहने की सलाह दी है। इसी बीच मांडवी क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे 50 फीट ऊंचाई से पानी में कूदते दिखाई दे रहे हैं। शोसल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के कारण पूरे गुजरात में सनसनी फैल गई है।<br />

Buy Now on CodeCanyon