Surprise Me!

Analysis: पहली बार सच साबित हुईं नड्डा को लेकर अटकलें

2019-06-18 565 Dailymotion

भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है और उम्मीद के मुताबकि वह नाम जेपी नड्डा का ही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन के समय जब नड्डा को मंत्री नही बनाया गया तबसे नड्डा का नाम की अटकले तेज हो गई थीं. नड्डा साल 2014 में भी बीजेपी अध्यक्ष पद दौड़ में शामिल थे, लेकिन उस बार बाजी अमित शाह के हाथ लगी. नड्डा का नाम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे रुप में भी चर्चा में रहा, लेकिन उस समय पार्टी ने ऐन वक्त पर प्रेम कुमार धुमल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया. हालांकि धूमल चुनाव हार गए और उनकी उम्मीदें धूमिल हो गईं. इस बार लंबे इंतजार के बाद जेपी नड्डा के बारे में जो अटकले लगीं वो पहली बार सही साबित होती दिख रही हैं. नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है और सूत्रों की मानें तो संगठनात्मक चुनावों के बाद नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है.

Buy Now on CodeCanyon