Surprise Me!

प्रेमी युगल ने लगा दी तालाब में छलांग, युवक डूबा पर प्रेमिका की बच गई जान

2019-06-18 260 Dailymotion

राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना मंडी में सोमवार की देर रात एक युवक और युवती ने पानी से भरी डिग्गी में जान देने के लिए छलांग लगा दी. इसी बीच जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इसका पता चल गया और उन्होंने उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उस युवती को डूबने से बचा लिया लेकिन तब तक डिग्गी में कूदे युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी. मृत युवक का नाम घड़साना के वार्ड नंबर 20 का रहने वाला जुगनू बताया जा रहा है. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का विरोध घटना की वजह मानी जा रही है.

Buy Now on CodeCanyon