Surprise Me!

पड़ोसी ने छीना बूढ़े माता-पिता का सहारा

2019-06-18 391 Dailymotion

<p>नवांशहर/बलाचौर (तेज प्रकाश). नवांशहर जिले के गांव टोरोवाल में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। वह मेहनत-मजदूरी करके अपना और बूढ़े मां-बाप का पेट पाल रहा था। कपड़े तूड़ी से सने हुए थे। मुंह, नाक, काम और आंखों में खून निकलकर जमा हुआ था और दाईं बाजू पर जख्म के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से हत्या के बाद लाश को पहले तूड़ी में छिपा दिया और फिर साथियों की मदद से एक टेंपो में लाकर घर के पास गली में फेंककर आरोपी फरार हो गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon