Fishes are dying in Ram ki pairi<br /><br />अयोध्या। यूपी में अयोध्या की राम नगरी में सरयू तट पर स्थित राम की पैड़ी को हरिद्वार की हर की पैड़ी की तर्ज पर सृजित करने और पैड़ी की धारा को अविरल व निर्मल बनाने का कार्य जहां एक ओर तेजी से चल रहा है। वहीं दूसरी ओर मौसम की मार से राम की पैड़ी में लंबे समय से जल एकत्रित होने के कारण गंदगी से घिरे मछलियों को ऑक्सीजन के अभाव व भीषण गर्मी में पानी गर्म हो जाने के कारण जान गंवाना पड़ रहा है।<br />