rice mill owner with wife murdered in maharajganj<br /><br />महराजगंज। यूपी के महराजगंज में राइस मिल मालिक और उसकी पत्नी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। दंपति की धारदार हथियार से हत्या की है। शुरुआती जांच में पुलिस की शक की सुई दम्पति के बड़े बेटे पर जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरवा फहीम की है। ज्योति मिल के मालिक विश्वनाथ वर्मा पत्नी लालती और दो बेटों के साथ मिल में बने आवास पर रहते थे। छोटा बेटा आशीष किसी काम से लखनऊ गया था और बड़ा बेटा सतीश अपने माता-पिता के साथ उसी आवास में सोया था। बताया जा रहा है बड़ा बेटा सतीश मानसिक रूप से विक्षिप्त है और नशे का आदी है। <br />