Clerk taking bribe in ssp office caught<br />एसएसपी ऑफिस में बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा<br />गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोरखपुर में तैनात लिपिक को एंटी करप्शन की लखनऊ से आई टीम ने घूस लेने के एक मामले में हिरासत में लिया। <br />प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन के निरीक्षक हरि सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में एंटी करप्शन गोरखपुर के अलावा जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ कार्यालय के दो कर्मियों ओ पी जी राव और प्रदीप श्रीवास्तव को साथ लेकर यह कार्रवाई की गई।