dangerous Batala railway station<br /><br />बटाला। पंजाब में बटाला का रेलवे स्टेशन ऐसा रेलवे स्टेशन है जो 3 राज्यों को एक साथ जोड़ता है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाला यह स्टेशन सुविधाओं से वंचित है। यहां पर एक ही प्लेटफॉर्म है। जब भी यहां पर रेल बीच की पटरी से गुजरती है तो यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन को पकड़ना होता है।<br /><br />स्टेशन मास्टर ने बताया कि हमें स्टेशन पर आते हुए लगभग 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं यहां की समस्या ज्यों की त्यों है, कोई भी सुनने वाला नहीं है। रेलवे इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा। लगभग 100 साल बीत जाने के बाद भी इस समस्या का हल नहीं हो सका। हमने कई बार उच्चाधिकारियों को लिखकर भी भेजा है।