Surprise Me!

जयपुर एक्सप्रेस हाइवे पर आग का तांडव, आंखों के सामने जिंदा जल गया ट्रक ड्राइवर, देखिए विडियो

2019-06-20 1 Dailymotion

Fire in chemical tanker at jaipur Driver burnt Alive<br /><br />जयपुर एक्सप्रेस हाइवे पर आग का तांडव, आंखों के सामने जिंदा जल गया ट्रक ड्राइवर, देखिए विडियो<br /><br />जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर बेकाबू हो गया और कई टैंकर समेत कई वाहनों से टकराने के बाद उसमें भयंकर आग गई। आग में टैंकर चालक जिंदा जल गया। लोग उसे चाहकर भी नहीं बचा सके। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के बढ़ारना पुलिस के पास की है।<br /><br />प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह पांच बजे एक्सप्रेस हाइवे पर पीछे चल रहे ट्रक की टक्कर के बाद केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू हो गया। टैंकर ने पहले तो सड़क किनारे खड़े मार्बल से भरे ट्रेलर से टकराया और फिर उसमें आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि चालक को केबिन से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह उसमें जिंदा जल गया। सर्विस रोड पर खड़े दो मिनी ट्रक भी आग की चपेट में आ गए। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। आग की सूचना पर अग्शिमन अधिकारी मौके पर पहुंचे और आधा दर्जन दमकलों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया।

Buy Now on CodeCanyon