Surprise Me!

सोने का एक किलो हलवा निकला तस्कर की अंडर पैंट से, हुआ गिरफ्तार

2019-06-21 323 Dailymotion

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी का खुलासा किया है. कस्टम विभाग ने गुजरात के जामनगर निवासी मुस्तफा अनवर गजान नाम के यात्री को 926 ग्राम सोने के हलवे के साथ पकड़ा है. आरोपी यात्री मुस्तफा अनवर सोने का हलवा बनाकर अंडरवियर और पैंट में छुपाकर तस्करी कर रहा था. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यात्री की पैंट की कमरपेटी के नीचे और अंडरवियर में रबर के नीचे लिक्विड फॉर्म में लाए सोने को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला है. आंतरिक वस्त्रों में छुपाए गए तस्करी के सोने को निकालने में कस्टम अधिकारियों को आठ घंटे से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी. प्लास्टिक में पैक सोने के हलवे रूपी सोने को व्यवस्थित तरीके से निकाला गया. कस्टम विभाग ने सोना जब्त कर आरोपी मुस्तफा के विदेशी यात्राओं की जांच शुरू कर दी है.

Buy Now on CodeCanyon