Surprise Me!

Video: 5 रुपए के पीछे दबंग ने रिवॉल्वर निकालकर रिक्शा चालक पर तानी, एसपी बोले-ढूंढ कर लाओ

2019-06-22 992 Dailymotion

man took his revolver out and threatened rickshaw driver<br /><br /><br />मऊ। मऊ जिले के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक दबंग रिवाल्वर लहराकर हंगामा काट रहा था। जब भीड़ ने जानकारी की तो मालूम चला कि वह एक गरीब रिक्शा चालक पर 20 रुपये किराये को लेकर रौब झाड़ने लगा और रिवाल्वर निकालकर उसे डराने लगा। इस मामले का लोगों ने वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में कैद किया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ कि एसपी ने तत्काल ही मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई के लिए कोतवाली प्रभारी को निर्देश दे दिया।<br />

Buy Now on CodeCanyon