Husband beat wife and teacher on the road<br /><br /><br />बीवी को टीचर को साथ देख भड़का पति, दोनों को सड़क पर पीटा<br />जौनपुर। यूपी में जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र हिसामपुर गांव मे शादीशुदा अध्यापिका से मिलने आये शिक्षक को घरवालों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। शिक्षक को पिटता देख जब बचाव के लिए महिला टीचर पहुंची तो भीड़ ने दोनों पर लाठी-डंडे बरसाए। दोनों की पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तहकीकात शुरू कर दी है।<br />