Surprise Me!

VIDEO:लाहौल घाटी के सडक मार्ग बने जानलेवा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

2019-06-22 86 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में सड़को की स्थिती बद से बदतर होती जा रही है. शासन प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है. वाहन चालक से रोड टैक्स के नाम लाखों रूपये जमा किरायें जाते है लेकिन इन सडकों को देख कर लगता नही है कि रोड टैक्स का सही मायनों में उपयोग नहीे हो रहा है.हालात ये है कि वाहन चालक लाहौल-स्पीति आने से कतराने लगे हैं. तांदी से तिंदी व रोहतांग से कोकसर व ग्राम्फू से लोसर तक के सडक मार्ग की हालात इतनी खराब हे कि सडक कहां है और नाला कहां है पता ही नही चलता है.(केलांग से प्रेम लाल की रिपोर्ट)

Buy Now on CodeCanyon