बाड़मेर में रविवार को आंधी तूफान ने जबर्दस्त कहर बरपाया. इसके कारण जिले के जसोल गांव में चल रही रामकथा का पांडाल गिर गया. पांडाल में लोहे के इस्तेमाल के चलते इसमें करंट फैल गया. पांडाल के नीचे दबने और करंट लगने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. चार दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्य शुरू किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख जताया है.