<p>गैजेट डेस्क. जापान की टेक कंपनी निसान ने डक रोबोट तैयार किया है जो खेती के दौरान किसानों की मदद करेगा। निसान का यह रोबोट खासतौर पर चावल की खेती में काम करेगा और फसल में होने वाली खरपतवार<br /> <br />और कीड़े-मकोड़ों को नष्ट करेगा, फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है।आमतौर पर चावल की खेती करने वाले किसान बतखों का इस्तेमाल करते हैं जो फसल में होने वाली खरपतवार को खत्म कर देती है साथ ही फसल में लगे कीड़े-मकोड़ों को भी खा जाती है।लेकिन डक रोबोट को बतखों के विकल्प ढूंढ लिया है। यह रोबोट जीपीएस, वाई-फाई कनेक्शन और सोलर पावर पर काम करता है जिससे पर्यावरण पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। <br /> <br /> </p>