Watch Video: public beating a thief at vadodara<br /><br /><br />वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के पदमला गांव में सोमवार की सुबह तीन युवक चोरी करने पहुंचे थे। हालांकि, कुछ चुराने से पहले ही गांव वालों ने उनमें से एक युवक को पकड़कर बुरी तरह पीट डाला। उसको रस्से से बांधकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। उसके वीडियो भी बनाए। इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। गांव वालों द्वारा निकाले गए इस जुलूस का वीडियो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। संवाददाता के मुताबिक, सोमवार सुबह तकरीबन 4 बजे पदमला गांव के मारवाड़ा फली क्षेत्र में स्थित दीपकभाई पढियार के घर में तीन युवक चोरी करने के इरादे से घुसे। <br />