<p>आगरा. तहसील रोड पर पुलिस लाइन के पास मंगलवार रात बेकाबू मिनी ट्रक ने एक ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को एसएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे को लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि, पुलिस नो एंट्री में भी भारी वाहनों को गुजरने देती है। जिससे ऐसे हादसे सामने आते हैं। </p>