Surprise Me!

VIRAL VIDEO: हाथियों से पंगा नहीं... गुस्साए हाथियों ने खिलौने की तरह धकेला कारों को

2019-06-26 758 Dailymotion

धरती का सबसे विशाल प्राणी हाथी दिखता तो दोस्ताना है लेकिन जब उसे गुस्सा आता है तो वह कितना ख़तरनाक हो सकता है यह इस वीडियो से पता चलता है. वन्य प्राणियों के जानकार कहते हैं कि गुस्साए बाघ, शेर से तो आप एक बार बच भी सकते हैं लेकिन गुस्साए हाथी से नहीं. कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व और अल्मोड़ा वन प्रभाग के बीच पड़ने वाले भकराकोट में आज हाथियों का गुस्सा दिखा. हाथियों के एक झुंड ने पर्यटकों की कारों को फुटबॉल बना दिया. कुछ पर्यटक कारों को सड़क किनारे खड़ी कर रिज़ॉर्ट में गए थे कि अचानक हाथियों का एक झुण्ड सड़क पर आ गया. न जाने इन गाड़ियों को देख हाथियों को क्यों गुस्सा आया कि उन्होंने दौड़ लगाई और फिर...

Buy Now on CodeCanyon