Surprise Me!

बामनवास विधायक पर प्रधान के प्रति के साथ मारपीट का आरोप

2019-06-27 108 Dailymotion

Bamanvas MLA Indra Meena accused of assault with bonli pradhan husband<br /><br /><br />सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की बामनवास विधायक इंद्रा मीणा व बौंली प्रधान कमली मीणा के बीच कथित मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं। प्रधान कमली मीणा के पति बाबूलाल मीणा ने विधायक इंद्रा मीणा पर चप्पलों व थप्पड़ों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। <br /><br />थप्पड़ मारने व चप्पलों से पिटाई का आरोप <br />बाबूलाल मीणा के मुताबिक विधायक इंद्रा मीणा के कुछ कार्यकर्ता उसे जबरदस्ती विधायक निवास पर ले गए, जहां विधायक इंद्रा मीणा ने उसकी जमकर बेइज्जती की और खूब खरी खोटी सुनाते हुए थप्पड़ मारे और चप्पलों से पिटाई कर दी। यह मामला 26 जून का बताया जा रहा है। बाबूलाल मीणा ने विधायक इंद्रा मीणा पर मारपीट करने सहित पैसे मांगने व बेवजह परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं।<br /><br />कर्मचारियों व प्रधान समर्थकों ने किया प्रदर्शन <br /><br />विधायक द्वारा प्रधान के पति की पिटाई के मामले को लेकर पंचायत समिति बौंली के जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों ने गुरुवार को बैठक की। इसके बाद कर्मचारी व बड़ी संख्या में प्रधान समर्थक विधायक इंद्रा मीणा के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बौंली थाना पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराकर मामला दर्ज करने की मांग की।

Buy Now on CodeCanyon